सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
संदना थाना क्षेत्र के ककोरी तिराहे के पास टाटा सेरा कार अनियंत्रित होकर बजाज सीटी हंड्रेड मोटरसाइकल यूपी 32 एएम 9893 को टक्कर मार कर फरार हो गयी जिसमे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए ।
प्रवान्स शुक्ला निवासी पीरनगर थाना कमलापुर अपनी पत्नी क्षमा शुक्ला व अपने दोनों बच्चों (जनक व कनक )के साथ अपनी बहन अलका के घर पर्सपुर जिला हरदोई को राखी बंधाने न रहे थे रास्ते में संदना थाना अंतर्गत काकोरी तिराहे के पास हादसे में सभी लोग घायल हो गए ।घटना की सुचना 108 एम्बुलेस को दी गयी मौके पर संदना पुलिस के SI सियाराम चौरसिया भी पहुचे आनन फानन में घायलो को 108 एम्बुलेस के द्वारा इलाज के लिए गोंदलामऊ c h c भेजा गया है जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है ।