28 C
Lucknow
Thursday, January 23, 2025

​सीतापुर” यूपी के मुख्य मंत्री और राष्ट्रिय अध्यक्ष ने  भाजपा के 51 जिलों के कार्यालयो का शिलान्यास किया !

अनूप पाण्डेय-सीतापुर:NOI।

 उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। के विजवार स्थित मलुहीई के पास   भाजपा के 51 जिलों के कार्यालय के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी को अड़े हाथ लेते हुए कहा कि अमेठी में तीन पीढ़ी से कांग्रेस की सरकार रही है। फिर भी वहाँ कलेक्टर का आफिस नहीं है, आज ही हमने वहाँ कलेक्टर आफिस का शिलान्यास किया है। आकाशवाणी केंद्र नहीं है, गांवों में बिजली नहीं है। 40 डिग्री तापमान में वहां का किसान तप रहा है। लेकिन राहुल बाबा गुजरात मे घूम-घूम कर तीन साल की मोदी सरकार का हिसाब मांग रहे है। जब हम राहुल बाबा से सत्तर साल का हिसाब मांगते है तो सवाल करते हैं? उन्होंने कहा कि गुजरात मे हमने हर एक गांव में बिजली पहुंचाई है। ब्लाक और तहसील स्तर पर अस्पताल बनाये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 106 योजनाएं चलाई हैं। लेकिन राहुल बाबा को 106 तक गिनती गिनने तक धैर्य नहीं है। श्री शाह ने कहा कि देश मे 85 प्रतिशत जिलों में भाजपा के कार्यालय बन चुके हैं। शेष जिलों 2019 तक कार्यालय बना लिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र राजनीतिक दल से चलता है।लेकिन सपा, बसपा व कांग्रेस ने इसे समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा प्रदेश में योगी की सरकार ने छह माह के अंदर गन्ना किसानों को 22800 करोड़ रुपये का भुगतान करा दिया है। इसके अलावा गेंहू की रिकार्ड खरीद भी की है। विशिष्ठ अतिथि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि प्रदेश के 51 जिलों के कार्यालय का शिलान्यास आज जगत जननी मां ललिता देवी की धरती पर हो रहा है। यह पार्टी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य ने हमें पुराण दिए हैं। श्री योगी ने कहा कि शासन और संगठन के तालमेल से पूरी पारदर्शिता के साथ विकास को हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा हो चुका है। अब मजरों व पुरवों में बिजली पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। 

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, महेंद्र अग्रवाल, मुकुट बिहारी वर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सांसद राजेश वर्मा, रेखा वर्मा, अंजुबाला, विधायक ज्ञान तिवारी, शशांक त्रिवेदी, सुरेश राही, महेंद्र वर्मा, रामकृष्ण, सुनील वर्मा, राकेश राठौर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें