28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​सीतापुर – योगी के आदेश को अधिकारी लगा रहे है पलीता,कागजों पे खरीदा जा रहा गेहूं  और भुगत रहा है किसान!



सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर प्रदेश सरकार किसानों को सुख सुविधा देने के लाख दावे कर रही है लेकिन जनपद सीतापुर के गांजरी क्षेत्र की हकीकत कुछ और ही बयां करती है। प्रदेश सरकार किसानों से उनका गेंहूं खरीदने और उन्हें जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए समय दर समय आदेश दे रही है। लेकिन, सीतापुर में गेंहू खरीद के क्रय केंद्र अपने मनमाने ढंग से चल रहे हैं।
यहां कुछ क्रय केंद्र ऐसे हैं जो कभी खुलते ही नहीं लेकिन उन सेंटरों की गेहूं खरीद निरंतर जारी है।

क्रय केंद्र के बाहर लगा गेहूं ।
क्या है पूरा मामला 
प्रदेश में गेंहूं खरीद के लिए योगी सरकार बेहद प्रयत्न कर रही है। गेंहू खरीद तो हो रही लेकिन सिर्फ कागजों पर। बता दें कि साधन सहकारी समिति थौरा गंगापुरवा ब्लॉक रेऊसा में पिछले कई दिनों से गेहूं की खरीद समिति सचिव नहीं कर रहे  है ना ही कभी अपने इस क्रय केंद्र पर आते है ,और इस समिति में कई दिनों से ताला लगा है जिससे किसानों को बहुत परेशानी हो रही है।
पिछले पांच दिन से किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियां  गेहूं क्रय केंद्र के बाहर खड़े  हुए  है। और कुछ लोग किराये का ट्रैक्टर लाये तो बोरा पलट कर ट्रालियां खली कर चले गए  जब समिति के सदस्यों द्वारा यह बात पूछने पर पता चलता है कि खरीद के लिए बोरा नहीं है। जबकि उस सेंटर पर कागजों में गेंहू खरीद लगातार जारी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें