अनूप पाण्डेय-सीतापुर:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर जिले के राज्य कर्मचारियों ने अपनी लम्बित मांगो को लेकर शुक्रवार को विकास भवन से मोटर साइकिल रैली निकाली। कर्मचारियों कहना है कि वेतन विसंगति दूर करना, पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, केंद्र के समान भत्ता आदि की लम्बित मांगो पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के लिए यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मोटर साइकिल रैली विकास भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः विकास भवन पहुंची। जहां इसका समापन हुआ। रैली में कोषागार, सिंचाई, वन तथा चकबन्दी विभाग सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि जनपद के समस्त कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन के लिए तैयार रहे। परिषद के संरक्षक डॉ रामक्रष्ण मिश्रा ने कहा कि निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है। सभी साथी इसके लिए तैयार रहे। रैली को जिला मंत्री डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ मनोज दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित किया। बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।