सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में रामकोट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के बाहर शौच के लिए दोपहर बाद निकली नाबालिग किशोरी का शव देर शाम बरामद हुआ। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी, थानाध्यक्ष सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
रामकोट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी भगवती की 14 वर्षीय पुत्री बुधवार की दोपहर बाद शौच के लिए घर से निकली थी। इसके बाद शाम तक जब किशोरी घर वापस नहीं आई। तो परिजनों की ओर से किसी आशंका को ध्यान में रखते हुए खोजबीन शुरू की गई। देर शाम किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव गांव के बाहर जंगल-झाड़ियों मे पड़ा हुआ मिला। घटना की जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। किशोरी के पिता भगौती की ओर से हत्या की आशंका जताते हुए रामकोट थाने में तहरीर दी गई।
इस दौरान सदर विधायक राकेश राठौर ने पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचकर सांत्वना दिया। इसके अलावा मामले में कार्यवाई का भरोसा दिलाया। थानाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के मृत्यु के रहस्य की जानकारी मिल सकेगी। किशोरी के पिता भगौती निवासी प्रतापपुर की तहरीर के आधार पर थाने में हत्या की संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने गांव के गांव के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर रही है।