सीतापुर,अनूप पाण्डेय ,त्रिभुवन वर्मा:NOI।बीती रात कॊ थानाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह मय हमराही के साथ गश्त कर रहे थे बाँसुरा से रायपुर मोड़ पर ज्यों ही आगे बढे कि एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया पुलिस की गाड़ी देख वह भागने का प्रयास किया ।पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया ।पूँछ ताछ करने पर वह अपना नाम ओमकार पुत्र जँत्री पासी निवासी चन्दौली थाना -थान गाँव जिला -सीतापुर बताया जिसके पास से 12 बोर तमँचा व तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुये । ओमकार पासी पर थाना -पारा ,जिला –लखनऊ से मु.अ.स.425/16 धारा 397 398 412 376 डी व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था । जो लगभग डेढ़ वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर लखनऊ रेंज के आई. जी.ने बारह हजार रुपये का इनाम रखा था । जो कि रामपुर मथुरा के थानाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह व् हमराही कांस्टेबल हरि सहाय सिंह , दारा सिंह , विशाल ,व सुधीर ने बड़ी कामयाबी हासिल की ।