सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
मंगलवार को विधानसभा सेउता
बिधायक ने धुँवाधार क्षेत्रीय भृमण से थानगांव क्षेत्र के अस्पताल, बैंक व सहकारी समिति में चल रही धांधली की शिकायतों का निरीक्षण किया।किसानों से मिल रही शिकायतों में सहकारी समिति गंगापुरवा में खाद निर्धारित कीमत से 20 रूपये महंगी बेचीं जा रही थी साथ ही खाद की बोरियों का वजन भी 3 से 6 किलो कम पाया गया।बिधायक ज्ञान तिवारी ने उपजिलाधिकारी बिसवां अतुल प्रकाश श्रीवास्तव व आर आई को सम्बंधित जिम्मेदार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।क्षेत्र भृमण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुरवा की जाँच की गई जहाँ कोई डॉक्टर नहीं मिला वहां के अस्पताल भवन में किराये दार रहते पाये गये।जिसपर बिधायक सेउता ने सीएमओ सहित जिलाधिकारी को स्थिति की जानकारी देकर कार्यवाही करने की बात कही।इसके बाद कटान प्रभावित गांव गौलोक के किसानों और आवास के लाभार्थियों की शिकायत पर डलिया राजपुर गांव की इलाहबाद यूपी ग्रमीण बैंक शाखा में पहुँच कर वहां के प्रबंधक बीके सिंह व सहायक रवि कटियार को सख्त निर्देश देते हुये बैंक को दलालो से मुक्त रखते हुए सभी का सम्मान पूर्वक भुगतान करने की बात कही।इस भृमण के दौरान उनके साथ सन्तोष मिश्रा,रामस्वरूप भार्गव,राजकुमार मिश्रा,अशोक बाजपेई,राजेश यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।