सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवता निवासी छेदी लाल भार्गव पुत्र गया प्रसाद भार्गव ने ग्राम टोजगार सेवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि 21नवम्बर को ग्राम सभा सेवता मे ग्राम प्रधान द्वारा बरती जा रही अनियमितता के बावत शिकायती पत्र जिलाधिकारी सीता पुर को दिया था शिकायती पत्र की जनकारी होने पर गुरूवार को ग्राम पंचायत सेवक व ग्राम प्रधान के पारिवारिक प्रदीप अवस्थी पुत्र बाबूराम अवस्थी द्वारा छेदी लाल को काफी बुरा भला कहकर धमकी दी। गयी यहां तक कि जान माल की धमकी भी दी गयी।और खेत मे काम कर रहे शिकायत कर्ता के पिता गया प्रसाद को भी धमकाया गया जिस बावत पीडित छेदी लाल द्वारा के एक प्रार्थना पत्र थानाध्यक्ष रेउसा को दिया गया है और उचित कार्य वाही की मांग की गई है।वही जब ग्राम स्वरोजगार से बात की गई।तो बताया।पूर्व प्राधान की सय पर चुनावी रंजिस होने की वजह से लोग खड़यंत्र रच रहे है।मैंने किसी को कुछ नही कहा है।आरोप निराधार है।
घटना के विषय मे जब थानाध्यक्ष रेउसा राजकुमार सरोज से बात की गई तो उन्होने बताया की जांच करावकर कार्वाही की जायेगी।