28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​सीतापुर लखीमपुर से आरही रोडवेज बस ने  दो को रौंदा   

सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।सीतापुर से लखीमपुर रोड लगभग 10 बजे नीलू पुत्र साबिर अली निवासी आलम नगर थाना सहर कोतवाली सीतापुर अपनी मोटरसाइकिल से अपनी बहन नूरी को स्कूल पेपर दिलाने गया था लखीमपुर से आरही रोडवेज बस तेज़ रफ़्तार से नीलू की मोटर साईकिल में टक्कर मार दी नीलू मौके पे ही दम तोड़ दिया जिसको पी. ऍम के लिए भेजा गया  वही नूरी पुत्री साविर अली  गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिसे आनन फानन में  सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसेको डॉक्टर ने   जवाब दे दिया  उसे  ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया जिसकी ट्रामा सेंटर  मेंइलाज़ के दौरान  दम निकल गयी 

परिजनों में रोस व्याप्त है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें