28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

​सीतापुर” वाहन चेकिंग के द्वारान  युवक के  पास 315 बोर तमंचा व 315 बोर जिन्दा  कारतूस बरामद !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

सदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस अध्यक्षीक के द्वारा चलाये गए अपराधियों के प्रति अभियान में एस ओ सदरपुर सूर्यबली पाण्डेय मय हमराही एस आई हवलदार सिंह का0 जीतेन्द्र व चंद्रकेश यादव के साथ। आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान रामप्रकाश पुत्र शत्रोहन निवासी ग्वारी थाना थानगांव का है  जो आज मारुति 800 से गोडैच सड़क से जा रहा था उसे रास्ते मे चेक करने पर उसके पास 315 बोर तमंचा व 315 बोर जीवित कारतूस बरामद हुई पुलिसने मु0 आ0 स0 276/17धारा 3/25(1-b)a act  के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा वाहन के प्रपत्र न होने पर उसे धारा207 mv act में सीज कर दिया है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें