28 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

​सीतापुर” विद्युत विभाग की घोर लापरवाही ,20 विघा गन्ने की फसल जलकर खाक !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर की

विद्युत विभाग अपनी लापरवाहियों की वजह से आये दिन सुर्खियों में बना रहा है और इन्ही लापरवाहियों के चलते आये दिन फ़सले जल जाती है या कोई व्यक्ति हादसे का शिकार हो जाता है लेकिन विद्युत विभाग अपनी नींद से जागने का नाम नही ले रहा है ।

ऐसा ही एक नजारा विकास खंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत जोहरियामऊ में देखने को मिला रहा है ग्रामीणों का कहना है कि सरवा पावरहाउस से जोहरियामऊ  जाने वाली ग्यारह हजार लाइन पिछले कई दसको से जर्जर हालत में है मामले में कई एप्लीकेसन विभाग को दी गयी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई ।
मिली जानकारी के अनुसार 

आज सुबह ग्यारह बजे गांव के करीब खेत से होकर निकले विधुत तारो में जगह जगह जोड़ होने की वजह से जोड़ो के  चिंगारिया निकलने लगी जिससे लगभग 20 विगहे गन्ने की फसल जल गयी । जिससे गरीब किसानों का काफी नुकसान हो गया ।

गांव के श्याम लाल पुत्र मठी लाल का 4 बिगहे , बनवारी , बिहारी ,राजा पुत्रगण सांभर का 6 बिगहे , दिनेश कुमार पुत्र मुपचन्द का 5 बिगहे व रामखेलावन पुत्र मुन्ना लाल की 2 बिगहे फसल जल कर नष्ट हो गयी । जोहरियामऊ में 11000 विधुत तार खेतो से होकर गुजरे है जो कि अत्यधिक नीचे होने के कारण गन्ने की पाती उन तारो में छूने लगती है जिससे किसानों की फसल के साथ साथ जानमाल का भी काफी खतरा बना रहता है । ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह से हल्की हल्की हवा चल रही थी जिससे तारो की बीच मे पड़े जोड़ो में से अचानक चिंगारी निकलने लगी जो गन्ने की पत्ती तारो में छूने की वजह से गन्ने की पत्ती धीरे धीरे जलते जलते आग का विशाल रूप धरण कर लिया जिसे ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लगभग 20 बिगहे की फसल जल कर नष्ट हो चकी थी । 

ग्रामीणों ने बताया तार नीचे होने की हमने कई बार बिजली विभाग को कई बार लिखित में शिकायत भी की है लेकिन बिजली विभाग इस तरफ ध्यान नही देता है अगर तार थोड़ा ऊपर होते हो शायद फसल नष्ट होने से बच जाती।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें