सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
यूपी के सीतापुर में ड्यूटी के दौरान वर्दी में शराब के नशे में धुत सिपाही ने बीच सड़क अपने कपड़े उतार दिए. इतना ही नही सिपाही इतना नशे में था कि लोगों ने इसको होश में लाने के लिए पानी भी डालने की कोशिश की. लेकिन वर्दी के डर से लोग कतराते भी रहे नशे में धुत सिपाही काफी देर सड़क के किनारे नाले के पास पड़ा रहा. इलाके के लोग सिपाही की इस हरकत को काफी मज़े लेकर देख रहे थे. इतना ही नही यूपी पुलिस का माजाक भी बना रहे थे. नशे में धुत सिपाही घंटों सड़क के किनारे पड़ा रहा. पुलिस में लोगों द्वारा सूचना भी दी गयी लेकिन थाना करीब होने के बावजूद पुलिस मौके पर घंटों बाद आई. और उसे अपने साथ कोतवाली ले गयी. जहां उसका मेडिकल करने के बाद सिपाही के खिलाफ कार्याही की जा रही है
नशे में धुत इस सिपाही का ड्रामा सीतापुर से 35 किलोमीटर दूर बिसवां इलाके में देखने को मिला. सिपाही अखिकेश्वर यादव की इस हरकत ने यूपी पुलिस का मज़ाक बनाकर रख दिया. इतना ही नही मौजूद भीड़ में लोग इस सिपाही का अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर मज़े ले रहे थे.