सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
शहर क्षेत्र की पुरानी दरी मण्डी में हमलावरों ने सैलून की दुकान पर दाढ़ी बनवा रहे युवक की कनपटी पर गोली दागी और बाद में हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले। शनिवार रात करीब आठ बजे हुई वारदात की खबर मिलने पर एएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पैतीस वर्षीय उत्तम को मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण मण्डी की वसूली और पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
बताते हैं कि इमलिया सुल्तानपुर थानाक्षेत्र के राजेपुर कला निवासी उत्तम गौतम 35 पुत्र सुकाली की दो डीसीएम पुरानी दरी मण्डी से माल ढोने का कार्य करती थी। शनिवार शाम को दो वाहनों पर माल संतकबीरनगर भेजा गया। काम पूरा होने के बाद रात करीब आठ बजे उत्तम दरी मण्डी स्थित बाम्बे हेयर कटिंग सेलून में दाढ़ी बनवाने लगा। बताते है कि दो लोग दुकान में घुसे और उत्तम की कनपटी पर रखकर गोली मार दी।
वारदात के बाद आरोपी गोली चलाते हुए मौके से भाग निकले। खबर मिलने के बाद एएसपी मधुबन सिंह, सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह, शहर कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शहर के हर क्षेत्र में नाकेबंदी की है।
समाचार लिखे जाने तक आारोपी पकड़े नहीं जा सके हैं। सीओ का कहना है कि मामला रंजिश से जुड़ा हुआ है, ऐसी बात सामने आई है।