सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रामकिशोर अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
रेउसा थाना रेउसा क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम करीब 8बजे एक बाइक सवार की बाइक किसी जंगली जानवर से टकरा गई।जिससे बाइक सवार घायल हो गया।बताते चले रेउसा के ग्राम चंदौली निवासी रमेश पुत्र मेड़ी लाल पेशे से रसूलपुर प्राथमिक स्कूल में शिक्षामित्र के पद पर तयनात है।शुक्रवार की शाम अपने घर से किसी काम के लिये कही बाइक से जा रहे थे।अचानक महमूदाबाद रोड पर चिरैया के निकट बाइक के सामने कोई जंगली जानवर आकर टकरा गया।जिससे रमेश45पुत्र मेडिलाल भार्गव जख्मी हो गये।स्थानीय राहगीरो व परिजनों द्वारा स्थानीय प्रवेट निजी क्लिनिक पर दिखाया गया।जंहा से इलाज किया जा रहा है।डॉक्टर ने घायल की हालत खतरे से बाहर बताई।