सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
सीतापुर सहर प्राथमिक विद्यालय अहाता कप्तान में प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो से बरतन धुलाये जाते है
जब इस विषय में न्यूज़ वन इंडिया की टीम ने सीतापुर बेशिक सिक्षा अधिकारी से बात की तो बेशिक सिक्षा अधिकारी ने प्रथम सुचना तहत अहाता कप्तान प्राथिमक विद्यालय को नोटिस जारी करने को कहा !
जब इस विषय में फोन से जिला अधिकारी से बात की गई तो
सीतापुर जिला अधिकारी डा0 सारिका मोहन ने तत्काल जाँच टीम गठित कर तत्काल रिपोर्ट मांगी है
जाच करता खण्ड सिक्षा अधिकारी विनय मिश्रा ने बताय की जाँच में सत्यता पाई गई है !
उन्होंने बताया जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी को देने जा रहे है