सीतापुर,अनूप पाण्डेय/मनीष मिश्रा:-उत्तरप्रदेश के जनपद सीतापुर में रामपुर मथुरा विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेरवा मनिकापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेरवा मनिकापुर मे लगा इंडिया मार्का हैंड पंप करीब 3 माह पूर्व से बंद होने से विद्यालय के छात्रों को पेयजल की कठिनाई हो रही है ! छात्र गांव के लोगों के घरों में जाकर पानी पीते हैं ! वहीं मध्यान्ह भोजन के लिए रसोइयों को दूसरों के घरो में लगे निजी हैंडपंपों से पानी लेने के लिए विवश होना पड़ता है विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुमनलाल तिवारी ने इस बात की सूचना कई बार ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व खंड विकास कार्यालय को दी है ! किंतु अभी तक हैंडपंप को दुरुस्त नहीं किया गया गौरतलब है कि विद्यालय की पंजीकृत छात्र संख्या 137 है ! जिन्हें पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ता है विद्यालय के अभिभावकों ने व प्रधानाध्यापक ने खंड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा से विद्यालय के हैंडपंप को तुरंत दुरुस्त कराए जाने की मांग की है !