सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
पिसावां विकास खण्ड के गुरसंडा गावँ में संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ ग्राम प्रधान खोजेपुर श्रीमती रामदुलारी के द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता में बालक-बालिका में क्रमशः 100 मी०,200 मी० दौड़ कराई गयी।100 मी दौड़ में रिंकू ने प्रथम सूरज ने द्वतीय व गौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं 200 मी दौड़ में शिखा,ने पहला मीनाक्षी ने दूसरा व अंजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कबड्डी प्रतियोगिता में उ०प्रा०वि० भिठौरा की टीम विजयी हुई। विजयी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर संकुल प्रभारी गुरसंडा सहित राजेश प्रकाश शुक्ल ,सुधीर कुमार ,प्रवीण कुमार, आनंद प्रिय कमलेश कुमार ,शशिबाला व रूही नाज सहित तमाम शिक्षक गण व अभिभावक मौजूद रहे।