28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

​सीतापुर संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत दस लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार !

 सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के संदना थाने से चार किलोमीटर की दूरी पर छोटी कुसौली से बड़ी कुसौली जाने वाले रास्ते पर HCP तौसीफ अहमद व CI गौरव सिरोही,Ci बलवेंद्र सिंह,को संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई पड़ा शक होने पुलिस के रोके जाने से पहले अभियुक्त वापस पीछे की तरफ भागने लगा जिसको पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया पकडे जाने के बाद अभियुक्त ने अपना नाम नत्था राम पुत्र पंचम निवासी बड़ी कुसौली बताया है पूछताछ के बाद पुलिस अभियुक्त को मौके पर ले गयी जहाँ पर दारू की भट्ठी व पच्चास लीटर लेह को नस्ट किया व दस लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाने ले आयी ।
इस सम्बन्ध में संदना थाना अध्यक्ष एस•पी•शुक्ल से बात की गयी तो बताया की अभियुक्त पर साठ एक्साइज एक्ट का मुकदमा दर्ज कर चालान भेजा जा रहा है ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें