सीतापुर- अनूप पांडेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर मिली जानकारी के अनुसार रामोद 40 वर्ष निवासी देवगवां थाना क़ुतुबनगर पिसांवा अपने पति बलराज सिंह 42 के साथ मोटरसाइकिल से थाना संदना मुड़ियाकैल स्थित अपने मायके में भाई विनोद सिंह के घर जा रही थी पुरैनी मन्सूरनगर के बीच कच्चे सम्पर्क मार्ग पर एक बड़े गड्ढे में मोटरसाइकिल का पहिया आ जाने से मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी और महिला उछल के सड़क के किनारे बनी बोरिंग के कच्चे हौज में जा गिरी और महिला के ऊपर ही मोटर साईकिल गिर गयी मोटरसाइकिल चला रहे बलराम सिंह भी बोरवेल ही गिर गए । मुड़ियाकैल माजरा मन्सूरनगर निवासी सर्वेश ने ग्रामीणो व मृतक के भतीजे कमल सिंह को सुचना दी । आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली लाये जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीँ हादसे में पति को मामूली चोटे आई ।