सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
मृतक रामकुमारी के (बच्चो ) अरुण 18 व वीरपाल 20 निवासी मानपुर थाना संदना को शक है कि उनके पिता सियाराम कही दूसरी शादी न कर ले इस कारण बच्चो ने कहा कि जमीन जब तक उनके नाम बैनामा नही होता तब तक माँ का अंतिम संस्कार नही होगा
संदना थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बेलहरी में राजकुमारी पत्नी सियाराम का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामत हुआ । घटना संदना थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि घटना बृहस्पतिवार बारह बजे की करीब की है।महिला का मायका हरदोई का बताया जा रहा है महिला अभी कुछ ही दिनों पहले मानपुर आयी थी ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि महिला का शव कल से यही पर रखा हुआ है । घटना किन करनो से हुई यह अभी तक पता नही लगाया जा सका है घटना के 24 घंटे बाद भी शव का अंतिम संस्कार नही हुआ था । ग्रामीणों ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते अंतिम संस्कार नही हुआ । पास पड़ोसियों ने बताया कि मृतिका रामकुमारी के पति सियाराम लड़को को खेत का बैनामा कराने के लिए मिश्रिख तहसील गए हुए है।
जब इस संबंध में चौकी बेलहरी राम सजीवन अवस्थी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना मेरे संज्ञान में नही थी ।
जब इस संबंध में मिडिया टीम ने थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृत्यु के कारण अभी स्पस्ट नही है pm रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी ।किसी की तरफ से कोई तहरीर भी प्राप्त नही हुई है