28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​सीतापुर ” सड़क हादसे में दो दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

पुलिस लाइन में आईजी रेंज जय नारायण सिंह की पुलिस मीटिंग में शामिल होने आ रहे तंबौर पुलिस टीम सड़क हादसे का शिकार हो गई। शुक्रवार दोपहर करीब सवा 12 बजे शहर सीमा के करीब सड़क हादसा हुआ। 

बताया जाता है कि दो महिलाएं अचानक सड़क पार करते हुए सामने आ गई। उनको बचाने के प्रयास में पुलिस वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार दरोगा मानिक चन्द्र, कैलाश यादव, सिपाही मोहित कुमार, रवि गिरी सहित चालक छोटकन्न घायल हो गया। राहगीरों की मदद से वाहन में फंसे पुलिसकर्मियों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। खैराबाद थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के पास हुई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली और खैराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अफरातफरी के बीच दो चौपहिया वाहनों की मदद से घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान सीने में आई गंभीर चोट के कारण चालक छोटकन्न की हालत गंभीर है। अन्य पुलिस कर्मियों का प्राथमिक उपचार किया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें