सीतापुर,अनूप पाण्डेय,रोहित त्रिपाठी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
संदना थाना अंतर्गत मंझारी चौराहे के पास से दो अभियुक्तो को इनफील्ड इंजन के पार्टो के साथ गिरफ्तार कर लिया ।पुछताछ में चोरो ने सामान अल्लीपुर गांव का बताया ।
बताते चले बीते तेरह दिसंबर को अल्लीपुर गांव से प्रधान बिंद्रा प्रसाद की बोरिंग पर छबिनाथ सिंह पुत्र गुलाब सिंह का इंजन सिचाई के लिए लगा था जो इंजन चोरी हो गया था जिसकी सिकायत के आधार पर बीते दिनों मुकदमा पंजिकरत हुआ था ।जिसकी तलाश संदना पुलिस के द्वारा की जा रही थी कल रात मुखबिर की सूचना मिली कि अल्लीपुर गांव के मंझारी चौराहे के तरफ दो अभियुक्तो को बोरी में समान लेकर जा रहे है सूचना पर मौके पर पहुचे उपनिरिक्षक सियाराम चौरसिया मय हमराही के पहुचे चौराहे के पास देखा कि एक बोरी में कुछ सामान रखा है उपनिरिक्षक चोरो के अन्तजार में वही पर रुक गए कुछ देर बात दो चोर एक और बोरी में सामान लेकर आ रहे थे जिसको सियाराम चौरासिया व हमराही ने दौड़ा कर पकड़ लिया काफी पूछताछ के बाद बताया कि यह सामान अल्लीपुर गांव की बोरिंग पर से चोरी किया गए इंजन का है।मौके पर सामान की शिनाख्त के लिए छविनाथ सिंह को बुलाया गया मौके पर पहुचे छविनाथ ने सामान की शिनाख्त की व अपना खुद का एनफील्ड इंजन होना बताया जिसके बाद संदना पुलिस चोरो को पकड़कर थाने ले आयी पूछताछ के दौरान चोरो ने अपना नाम मुनन्ने उर्फ सागिर पुत्र मुस्ताक निवासी लखनऊ व खुसीराम पुत्र कढिले निवासी हुसैनपुर थाना संदना बताया ।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह से बात की गई तो बताया की दोनो अभियुक्तो को धारा 379 /411 ipc के तहत चालान कर दिया गया है ।