सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तप्रदेश जनपद सीतापुर- समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने समाज की प्रत्येक वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं चलायी थी। श्री यादव ने सभी से 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने को कहा।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी को बल प्रदान करने के लिए अत्यंत आवश्यक है कि पार्टी के सभी पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ता पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पार्टी के पक्ष में कार्य करे। श्री अहमद ने नेताओं से कार्यकर्ताओं के सम्मान को बनाए रखने की बात करते हुए कहा कि जब तक बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मान नही मिलेगा तब तक हम मजबूत व सफल संगठन की कल्पना भी नही कर सकते। श्री अहमद ने बताया कि हम मजबूत संगठन के बल पर पुनः समाजवादी सरकार प्रदेश में बनायेंगे।
बैठक में उन पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई जो हाल ही सम्पन्न हुए नगर निकाय के चुनाव में निष्क्रिय रहे। जिन पर कार्यवाही की गई उनमें जिला सचिव आरिफ खान, बिसवां नगर अध्यक्ष अनवर हबीब मंसूरी, लहरपुर नगर अध्यक्ष सहित कुछ अन्य शामिल रहे।
बैठक में अश्वनी राजवंशी को मीडिया प्रभारी, दिनेश शुक्ला, वहीदुल हसन खान, मुकेश यादव, सौरभ सिंह, महेश वर्मा, बदर हयात खान को जिला सचिव, योगेश राजवंशी, कुलदीप यादव व अंशू शर्मा को क्रमशः मिश्रिख, हरगांव व सिधौली का विधानसभा अध्यक्ष साथ ही अफसर अली अंसारी व अतुल पाण्डेय को क्रमशः बिसवां व लहरपुर का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में दिनकर सिंह, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, जय सिंह यादव, रामदयाल राजवंशी, अब्दुल ख़ालिक़, मो. स्वालेह खान, सौरभ सिंह, अवधेश कुमार, अताउल्लाह अंसारी, राजेन्द्र कुमार यादव, जवाहर लाल पोरवाल, सत्यनाम, प्यारे लाल, प्रमोद कुमार, मनोज सिंह, धर्मेन्द्र पोरवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।