सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। 7 नवम्बर से शुरू हो रहे सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में हैड काउंट सर्वे में पाये गए योग्य छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को यह जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में सीएमओ डॉ ध्रुवराज सिंह ने कहा कि बीते सत्र में टीकाकरण सन्तोष जनक रहा है। इस बार 90 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि रिक्त उपकेंद्रों, घुमन्तू परिवार व ईंट भट्ठे आदि स्थानों को फोकस करके पिछले सत्र में टीकाकरण किया गया था। जिसका परिणाम यह रहा कि जुलाई माह में 49 प्रतिशत प्रतिरक्षित बच्चों की अपेक्षा अक्टूबर माह के सत्र में 66 प्रतिशत बच्चे प्रतिरक्षित किये गए, यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होनें कहा कि जिले का सम्पूर्ण प्रतिरक्षण 71 प्रतिशत को बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने के लिए रणनीति बना ली गयी है। उन्होंने कहा कि डीएम डॉ सारिका मोहन के निर्देश पर अभियान को सफल बनाने के लिए 11 अन्य विभागों का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस अभियान में सहयोग दे। जिससे बच्चे स्वस्थ होकर अपना जीवन व्यतीत कर सकें। स्वस्थ जीवन के लिए टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे बीमारियां नजदीक नहीं आती है। सीएमओ ने बताया कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच ब्लाकों के एमओआईसी को डीएम ने सम्मानित भी किया है। रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाले रेउसा, तंबौर, सांडा व रामपुरमथुरा ब्लाक में एसीएमओ को कमान सौंपी गई है। वहीं सीएमओ ने प्रदेश में प्रथम स्थान लाने का दावा भी किया है। इस दौरान एसीएमओ डॉ पीके सिंह, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ अनिल वर्मा, डॉ आशाराम, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी राजकुमार, कोर ग्रुप से अमित बाजपेयी व यूनिसेफ से मानवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।