सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय:NOI।
सीतापुर थाना हरगांव के अन्तर्गत ग्राम सभा कल्यानपुर के मजरा पश्चिम कलीनामा निवासी श्याम कली उम्र लगभग 45 वर्ष पत्नी बाबू राम जाति पासी की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई, जब वह बीते दिवस दोपहर 2-30 बजे शौच के लिये खेत में गयी थी ।
काफी समय हो जाने के बाद भी महिला की घर वापसी नहीं होने पर परिजन उसे ढूंढने निकले तो उसे गन्ने के खेत में पडा हुआ देखा । महिला के ऊपर साल ढकी हुई थी, परिजनों ने जब साल को हटाया तो देखा मृतक महिला के गले में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बंधा हुआ है ।
सूचना पाकर लगभग 8-00 बजे रात्रि को पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हरगांव अश्विनी पाण्डेय ने घटना स्थल का जायजा लिया ।
महिला गन्ने के खेत में पायी गयी थी , परिजनों ने जब महिला की साडी हटाई तो देखा , गुप्तांग में घास गन्ने की पत्तियाँ लगीं पायी गयीं । महिला के साथ बलात्कार की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने महिला के शव को थाने पर न लाकर सीधे सीतापुर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। परिजनों व गांव के लोगों का कहना है कि इनका किसी से कोई विवाद नहीं था, महिला के तीन बच्चे दो लडकी एक लडका एक लडकी का विवाह हो गया है । एक लडकी और लडका इनके साथ में रहता था।
दूसरे दिन तीन बजे तक पोस्टमार्टम हेतु थाने से रिपोर्ट बनाकर नहीं भेजी जा सकी, जिससे पोस्टमार्टम हेतु परिजन परेशान रहे, दलित महिला की हत्या व बलात्कार की सम्भावना के पश्चात जिला स्तरीय कोई भी पुलिस अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने नहीं पहुंचा ।