सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव क्षेत्रीय विधायक सुरेश राही के नेतृत्व में उनके द्वारा उनके कैम्प कार्यालय नहर कोठी में खिचडी भोज का आयोजन किया गया ।
.इस खिचड़ी भोज के आयोजन में हिन्दू मुस्लिम एकता की स्पष्ट झलक दिख रही थी जाति धर्म भुलाकर जमीन पर बैठकर खिचड़ी का रस्वादन करने वालों की काफी तादाद थी ।
इस खिचड़ी भोज एवं समरसता कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, अचिन मेहरोत्रा, राहुल जायसवाल, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री उदित बाजपेयी, भाजपा युवा नेता व विधायक सहयोगी सन्तोष गुप्ता , भाजपा मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र शुक्ल , सालिक राम अवस्थी , चीनी मिल हरगांव के अधिशाषी अध्यक्ष डी0के0 शर्मा, अधिशाषी उपाध्यक्ष गन्ना विजय बीर राना,सूरवीर सिंह, गन्ना समिति हरगांव के सचिव संजय राव , गन्ना विकास परिषद हरगांव के संचालक व गन्ना समिति हरगांव के चेयरमैन प्रतिनिधि भाजपा नेता गिरीश मिश्र, आलोक मिश्र, समाजसेवी व पत्रकार अनूप रस्तोगी, सुनील त्रिपाठी बल्लू ,सुनील मिश्र बब्बू , रजनीश त्रिपाठी, नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां ,.जिला पंचायत सदस्य रशीद खान के साथ साथ सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय नागरिकों ने खिचडी का स्वाद लिया । तथा विधायक सुरेश राही के इस कृत्य की प्रशंसा की ।