सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तप्रदेश जनपद सीतापुर
योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिये लाख दावे कर रही है पर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व हत्याएं आये दिन हो रहे बलात्कार जैसी घटनाएं इस पर सवाल उठा रही है ऐसा ही कारनामा यू पी के सीतापुर थाना कमलापुर में देखने को मिला जहा गोलू पत्नी सोबरन की शादी 4 शाल पहले हुई थी जहा दहेज को लेकर उसका शराबी पति जेठ जेठानी सास ससुर सभी आये दिन मारते पीटते रहते थे बीते दिनों सोबरन ने सारी हदें पार कर दी अपने घर वालो के साथ मिलकर गोलू के बाल ही नही काटे बल्कि बहुत बुरी तरह से मारा चूड़ी तोड़ दी कपड़े भी फाड़ डाले माथे का सिंदूर भी मिटा दिया इतना ही नही हद तो तब हो गयी जब सोबरन ने अपनी पत्नी की बिछिया निकालनी चाही न निकलने पर उसे उलटे बांके से मार मार कर लहूलुहान कर दिया और तो और सभी मिलकर उसकी नाक काट लेना चाहते थे तभी उसके पिता पहुंच गये जिन्हें देखकर सभी फरार हो गए गोलू के पिता ने इसकी ऍफ़ आई आर थाने में दर्ज कराई है मगर कहने को पुलिस सोबरन को पकड़कर लायी मगर एक घंटे के बाद छोड़ दिया और आरोपी पीड़ित को जानसे मारने की एलानिया धमकी दे रहे है वहीँ सायद पुलिस किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है
बाइट पीड़ता