सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI। N.H.24 हाईवे खैराबाद के युवक की रोड पे दर्दनाक हुई मृत्यु
N .H 24 हाईवे खैराबाद के युवक की मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु के कई घंटों बाद भी टोल प्रसाशन द्वारा कोई सहायता न किये जाने से नाराज मृतक के घरवाले व् गांव वालों ने गुस्से में आकर करीब ढाई घंटो तक खैराबाद टोल प्लाजा के निकट हाईवे को जाम कर दिया।स्थानीय पुलिस व् उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर किसी तरह जाम खुलवाई जा सकी।इस दौरान राष्ट्रिय राजमार्ग से गुजर रहे लोगो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा
कल दिनाँक 10,4.2017 रविवार को खैराबाद के गाव कैथाभारी । जितेंद्र 25 वर्षी पुत्र शांति स्वरुप अपने काम से बाइक द्वारा पहला ब्लॉक को गया था।वापसी में साम 5 बजे के करीब जब वापस आ रहा था तो कमलापुर कसबे में हाईवे पे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह जख्मी गया था व् उसकी मौत हो गयी थी।मृतक के परिवारीजनों ने किसी वाहन पे संदेह जताते हुए टोल प्लाजा खैराबाद के लोगो से साम के वक़्त की यहाँ से आने जाने वाली गाड़ियों की फुटेज देख गाडी पहचान करने की मांग की थी।जिस पर टोल प्लाजा के जिम्मेदार इन लोगो को टरकाते रहे है ।ऐसा मृतक के पिता द्वारा बताया गया है।इस रवैय्ये से नाराज भारी संख्या में एकत्र हो ग्रामवासियो ने दोपहर बाद टोल प्लाज़ा व् हाईवे जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे।घटनाक्रम के बाद जिला प्रसाशन के लोग हरकत में आये और सिटी मजिस्ट्रेट सहित कमलापुर और थाना खैराबाद के थानाध्यक्ष मौके पे पहुच कर । जल्द से जल्द कार्यवाही की बात पर जाम खुलवा कर गाव वासियो को वापस भेजा ।पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाच पड़ताल की जा रही है