सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
पिसावां थाना क्षेत्र के हरनीखुर्द निवासी सालिक राम के घर रिस्तेदारी में आये थे मंगलवार को वापस जाते समय थानाक्षेत्र के गलिबापुर बाइक पर हाईटेंसन 11 हजार तार टूटकर गिर जाने से देवरिया थाना हरियावां जिला हरदोई के 22 वर्षीय प्रमोद व दस वर्षीय गोलू जो कि प्रमोद का भतीजा मौके पर ही जल कर राख . बाइक पर चार लोग सवार थे म्रतक प्रमोद के ताऊ छेदी राम उम्र 65 वर्ष व प्रियांसी उम्र 13 वर्ष पुत्री सालिकराम निवासी हरनीखुर्द थाना पिसावां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया इसके पूर्व में हाईटेंशन का तार टूटने से कई बीघा गन्ना जल कर राख हो चुका था मगर विद्युत विभाग कुंभ कारण की नींद में सोया हुआ है इसके पूर्व में भी कई घटनायें हो चुकी है
कोतवाल मिश्रिख सहित थाना पिसावां की पूरी पुलिस मौके पे पहुच चुकी थी विद्युत बिभाग का कोई कर्मचारी मौके पे नही गया 2 घंटे बीत जाने के बाउजूद भी किसी विद्युत भाग के कर्म चारी ने वहां जाने की जहमत नही की ।
जब इस विषय में विद्युत अभियन्ता से फोन से बात करने की कोशिस की गई तो उन्होंने मोबाईल स्विच ऑफ़ कर लिया