सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
थाना सदरपुर पुलिस ने आज एकआपराधिक प्रकृति के ब्यक्ति को 12 बोर का एक तमंचा एक जिंदा कारतूस 12 बोर व अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिस पर पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे बिचारधीन है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत आज एस ओ सूर्य बली पांडये मय हमराही एस आई सत्यप्रकाश कनिस्टबिल हेमन्त कुमार कानिस्तविल कमल किशोर के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे कि थाना क्षेत्र के हाजीपुर मोड़ के पास खड़े एक ब्यक्ति को देखा जिसे संदिग्ध मालूम होने पर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक 12 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस व 1 मोटरसाइकिल,400 सौ रुपया ,190 रुपये के सिक्के,10 दिव्वी कैप्टन सिगरेट की,1 पैकेट ताकत मशाला,1 पैकेट खुला शिखर मशाला,सरसो के तेल की 4 बोतल 2 लीटर,1 दो लीटर,2 आधा आधा लीटर की बरामद की पूछताछ में उसने अपना नज़्म मुजीब खान पुत्र बशीर खान निवासी कहरणपुरबा थाना सदरपुर बताया so सूर्यबली पांडये ने बताया कि उसे मु अ सं 25/18धारा 60(2)एक्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है जिसका आपराधिक इतिहास निम्न है मु अ सं 16/18धारा 394/411भादवि ,214/15धारा3/5/8गौ नि अधिनियम,06/17धारा9/15वन्य जीव 429 भा दि बि ,16/18धारा 394411बाद बी ,24/8धारा 3/25(1-बी)ए-एक्ट के तहत अन्य मुकदमे बिचारधीन है