सीतापुर-अनूप पाण्डेय ,विपिन अवस्थी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के
लहरपुर।कोतवाली क्षेत्र के काठकोला में 30 बर्षीय महिला की धारदार हथियार बांके से प्रहार कर पति ने हत्या की।तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम हुआ।कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना रेउसा के ग्राम रेवान के कृपाराम पुत्र तुलसी राम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है उनकी पुत्री कामिनी देवी (30) का विवाह 12 वर्ष पूर्व राम रतन पुत्र रामबली निवासी काठकोला के साथ हुआ था।कुछ दिन पूर्व से कामिनी देवी व उसके पति राम रतन के बीच कहासुनी व अन बन चल रही थी।सोमवार की रात्रि कामिनी का पति राम रतन और पति का भाई विक्रम व नेतराम उर्फ नीतू ने कामिनी को भद्दी भद्दी गालियां दी।धारदार हथियार बांके से प्रहार किया।कामिनी के सर में बांका लग गया।जिसकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस को सूचना मंगलवार की दोपहर कामिनी के परिजनों ने दी।कोतवाली प्रभारी इन्द्र जीत सिंह सूचना पाते ही मौके पर पहुचे ।शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
कृपाराम की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धारा 323,304,504 के अंर्तगत मुकदमा कायम किया