28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

​सीतापुर”33 / 11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र मिश्रित में तैनात जे. ई. की मनमानी  !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

 गांव में 55 उपभोक्ताओं को प्रकाश देने हेतु लगवाया गया बिद्युत ट्रांसफार्मर मनमाने तरीके से उतराकर लगवाया दूसरे गांव में /

मिश्रित सीतापुर /33 /11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात जे.ई. की मनमानी सर चढ़ कर बोल रही है यहां के एक गांव में आधा सैकड़ा से ऊपर विद्युत उपभोक्ताओं को प्रकाश देने हेतु लगवाया गया विद्युत ट्रांसफार्मर  तैनात जे.ई. ने मनमाने तरीके से उतराकर किसी दूसरे गांव में लगवा दिया है जिससे इस पूरे  गांव में कई दिनों से अंधेरे का सन्नाटा बना हुआ है गांव के सभी विद्युत उपभोक्ताओं ने मामले का सिकायती प्रार्थना पत्र यहां की  उपजिलाधिकारी को देकर कार्यवाही की मांग की है गौरतलब हो कि पावर हाउस मिश्रित के अंतर्गत ग्राम अमजदपुर मजरा सहादत नगर में वर्ष 2002 से गांव के 55 विद्युत उपभोक्ताओं को प्रकाश उपलब्ध कराने हेतु लगवाया गया विद्युत ट्रांसफार्मर जे.ई. नीरज वर्मा ने मनमाने तरीके से दिनांक 9 जनवरी को बिना कोई कारण बताये उतरवाकर किसी दूसरे गांव में लगवा दिया है जिससे इस समूचे गांव में कई दिनों से अंधेरे का साम्राज्य स्थापित हो गया है और सभी ग्रामीणों को रात्रिकालीन सन्नाटे में चोर उचक्कों का डर बना हुआ है इस लिए यहां के विद्युत उपभोक्ता रिंकू, रामनिवास ,बबलू ,देवेंद्र कुमार ,अमित कुमार ,संदीप कुमार, सोहनलाल ,नरेंद्र कुमार, सुनील कुमार ,विजय ,शंभू ,आदि सहित आधा सैकड़ा के ऊपर लोगों ने दिनांक 10 जनवरी को मामले का सिकायती प्रार्थना पत्र यहां की जिलाधिकारी सुश्री शेरी को देकर तैनात जे.ई.के विरुद्ध कार्यवाही करने व उतरवाये गये विद्युत ट्रान्सफार्मर को गांव में पुन: लगवाये जाने की मांग की है इस सम्बन्ध में जे.ई. विद्युत नीरज वर्मा से बात की गयी तो बताया है कि छोटा गॉव है वहॉ पर एक 25 के.वी. तथा दूसरा 63 के.वी का ट्रान्सफार्मर लगा हुआ है जिससे 25 के.वी.का ट्रान्सफार्मर उतरवाया गया और 63 वाले से कनेक्सन जोड़ने की बात कही जा रही है परन्तु ग्रामीण जोड़ने नही दे रहे है /

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें