28 C
Lucknow
Friday, October 4, 2024

​सीतापुर”84  कोसीय होली परिक्रमा मेला की बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विमल मिश्रा:NOI।
सीतापुर महर्षि दधीचि की पावन तपोभूमि मिश्रिख में 84 कोसीय विश्व प्रसिद्ध   होली परिक्रमा मेले की तैयारियों को लेकर नगर पालिका सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर सारिका मोहन की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई जिलाधिकारी ने कहा कि इस धार्मिक होली परिक्रमा मेले में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ साथ  देश विदेश से  आए हुए साधु संत तथा लाखों की संख्या में पधारने वाले  परिक्रमार्थियों को  किसी प्रकार की कोई असुविधा  न होने पाए इसके बाद  मेले में खर्च होने वाले बजट पर चर्चा की जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा की बजट में काफी खामियां है। इसमें सुधार किया जाये। जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ पर पड़ने वाले ब्लाकों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रो में पडावों पर साफ सफाई की व्यवस्था मेला आने से  पहले दुरुस्त कर लें। जल निगम अधिकारी अपने जनपद में पड़ने वाले पडावों पर पेय जल की व्यवस्था  सही की जाये तथा खराब पड़े हैंडपंप को  तत्काल ठीक कराएं ।नगर पालिका के सदस्यों द्वारा मांग की गई की मेले में बनने वाली दस समितियों में हर समिति पर एक सभासद को रखा जाये। हरैया महंत ने बैठक में मांग की कि पडावो पर सरकारी जमीनो पर कब्जा कर रखा है उसे तत्काल खाली कराया जाये। जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इसे पूरी तरह से देख कर जमीने तत्काल खाली करायी जाये। मेले की सुरक्षा पर क्षेत्राधिकारी राधारमण सिंह ने  बताया कि सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की उपयुक्त व्यवस्था है।  इस मौके पर 84 कोशीय मेले के अध्यक्ष भरत दास , बनगढ महंत संतोष दास खाकी, डी डी ओ विशाल त्रिपाठी, सी डी ओ , आदि अधिकारीगण साधू संत तथा समस्त सभासदगण नगर पालिका कर्मचारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें