28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​सीतापुर”NH-24  के पास अनियंत्रित होकर कर बोलेरो पलटी !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

अटरिया  – तहसील सिधौली के अटरिया कस्बे रविवार शाम बोलेरो सांड से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में पांच लोगों को गंभीर चोटें आई जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

सफेद रंग की बोलेरो रविवार को करीब आधा दर्जन लोगों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। अटरिया से कुछ आगे शिव शक्ति फिलिंग पेट्रोल पंप NH-24  के पास अनियंत्रित होकर गई। बोलेरो के चारों पहिया ऊपर हो गए।  सूत्रो के अनुसार UP 32 FT 6186 बोलेरो गाड़ी अटरिया कस्बे में स्थित पेट्रोल पंप के पास सांड से टकराकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे  शकुंतला देवी पत्नी छोटे लाल, रागनी पत्नी पंकज, व पुत्री प्रिया निवासी 652/147 सेक्टर सी, जानकीपुरम लखनऊ  घायल हो गए, हादसे की सूचना डायल 100 को दी गई जिससे मौके पर डायल 100 पीरवी नंबर 1823 की गाड़ी के राम शंकर यादव अपनी गाड़ी के साथ पहुंचे, पहुंचकर सभी घायलों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेज दिया गया,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें