बहराइच :भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के रुपइडिहा थाना अंतर्गत
बाबागंज के दंदौली गांव में बीती रात करीब 9 बजे दो समुदाय के लोगों में मारपीट हो गयी जिसमे चली गोलियों से पाँच लोग जख्मी हो गये हैं,गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आलोक राव अपने दल बल के साथ पहुंच गये। कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए सीओ नानपारा ने नानपारा व नवाबगंज पुलिस को घटना स्थल पर तैनात कर दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को अमरूद तोड़ने को लेकर पूर्व प्रधान सहादत अली ने दूसरे समुदाय के किसी लड़के को मारा था जिसकी वजह से उक्त समुदाय के लगभग 40 लोग बीती रात(शनिवार)को रात लगभग 9 बजे पूर्व प्रधान सहादत अली के घर पर धावा बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी परिणाम स्वरूप पूर्व प्रधान ने अपने बचाव और आत्म रक्षा के लिये अपनी लाइसेंसी बन्दूक (रिवाल्वर) से हवाई फायर कर दिया लेकिन हमलावर फिर भी नही माने और आगे बढ़ कर मारपीट करने लगे।ऐसी दशा में पूर्व प्रधान द्वारा चलाई गयी गोली से पाँच लोग घायल हो गये जिनमें से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाने में मौजूद घायल पूर्व प्रधान सहादत अली ने बताया कि वर्मा प्रसाद ने लगभग पचास लोगों के साथ मेरे परिवार पर हमला कर दिया था जिसमे पप्पू, बब्लू,सुभान अली,राजू साहित कई लोग घायल हो गये।सहादत अली ने ये भी बताया कि में मैने अपनी आत्म रक्षा के लिये अपने लाइसेंसी रिवालवर से फायर किया था और वह ऐसा न करते तो हमलावर उनकी हत्या भी कर सकते थे। वही गांव के गुड्डू ने बताया कि इनकी फायरिग से राम सागर, विकलाग विश्राम तथा एक अन्य को गोली लगी है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई । हालत गंभीर देख सभी को बाबागंज से बहराइच जिला अस्पताल भेज दिया गया है।घटना को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।पुलिस के मुताबिक़ अभी किसी की ओर से कोई तहरीर नही मिली है।तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगा। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।