लखनऊ,न्यूज़ वन इंडिया-दीपक ठाकुर। लखनऊ के मुख्य चिकित्साअधिकारी द्धारा 23-12-17 को कुष्ठ कर्मियों एन एम ए और एन एम एस कर्मियों को समायोजन के नाम पर कुष्ठ कर्मियों का स्थानान्तरण बिना किसी नियम कानून के खयाल रखे सभी कुष्ठ कर्मियों का स्थानान्तरण जिला कुष्ठ अधिकारी के आग्रह पर कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा धन उगाही के लिए किया गया है क्योंकि बिना किसी स्थानान्तरण सत्र के इतनी संख्या में स्थान्तरण कर देना किसी भी तरह तर्क संगत नही है।
समायोजन के लिए कर्मचारियों के किये गए स्थानांतरण से भ्र्ष्टाचार को भी बढ़ावा मिलने की बात कही जा रही है।कर्मचारियों का आरोप है कि ऐसा कर के कर्मचारियों को जो सदमा दिया गया है उसकी भरपाई मोटी रकम अदा करने पर ही हो पाएगी और जो पैसा नही दे पाएगा उसे नई जगह पर जाना ही होगा उनका कहना है कि विभाग सिर्फ और सिर्फ धन उगाही के लिए कर्मचारियों को मानसिक प्रताड़ना दे रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।
कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय से समय मांग कर अपनी बात तो रख दी है पर साथ ही कुष्ठ कर्मचारी ने चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी बात नही मानी गई और बेवजह किये गए स्थानांतरण को नही वापस लिया गया तो कुष्ट कर्मचारी मुख्य चिकित्साधिकारी का घेराव करने की रणनीति बनाएंगे अगर उससे भी बात ना बनी तो फिर बड़े आंदोलन को भी बाध्य हो सकते है क्योंकि ये मामला पूरी तरह से नियम कायदे की अनदेखी वाला है जिसका उनमे काफी रोष भी है।