28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

​सुदर्शन की खबर से तमिलनाडु सरकार का सिंहासन हिला.. तमिलनाडु सरकार के मंत्री का बयान – कमल हासन पर होगी कार्यवाही

कमल हासन के विवादित बयान से तो हर कोई वाकिफ है और इसके खिलाफ हुए प्रदर्शनों से भी और हो भी क्यों न बयान ही ऐसा दिया है। हर तरफ कमल के बयानों और आरोपों की निंदा हो रही है। बता दें कि इस बार तो तमिलनाडु के मत्स्य मंत्री डी. जयकुमार ने उनके ऊपर करवाई करने की बात कही अगर कमल अभी भी आरोप और विवादित बयान देना बंद नहीं करेंगे। बता दें कि कमल हासन ने तमिल पत्रिका आनंद विकतन में लिखा था कि ,” हिंदू आतंकवाद हकीकत बन चुका है और कट्टरपंथी हिंदू संगठनों ने अब हिंसा का रास्ता चुना है क्योंकि उनका पहले का रुख बेअसर हो गया है।” ऐसा ब्यान दे कर कमल ने हिन्दुओं की प्रतिष्ठा को घात किया है।
ऐसा बयान देने के बाद भी वो अपनी बात से हटे नहीं और राजनीती में उतर आये है। तमिल फिल्म करने वाले अभिनेता कमल का राजनीती में आना और ऐसे नाजुक मुद्दों पर बयान देना ऐसा करके वो दिखाना क्या चाहते है। खेर कमल हासन का तो पता नहीं लेकिन डी.जयकुमार ने कहा कि ,” यदि कमल हासन अपने ‘निराधार’ भ्रष्टाचार के आरोपों को लगाना जारी रखते हैं, तो सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।” तमिलनाडु के मत्स्य मंत्री डी. जयकुमार ने हासन पर तंज करते हुए संवाददाताओं से कहा कि,” कमल हासन ‘सस्ता प्रचार’ चाहते हैं जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

यदि हासन ‘सरकार के खिलाफ अपने आधारहीन आरोपों को जारी’ रखते हैं तो राज्य सरकार अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।” बता दें कि हाली में ही अभिनेता ने ट्वीट में कहा, “यदि सरकार लूटने में शामिल है तो यह अपराध है। लोगों को अंपायर बनना चाहिए। आइए हम सब जागते व खड़े होते हैं।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें