दीपकठाकुर, न्यूज़ वन इंडिया। चारबाग रेलवे स्टेशन पर हमने आपको कल ही ये खबर दिखाई थी कि वहां का मैनेजमेंट कैसे सिर्फ वीआईपी यात्रियों की ही सुविधा का ध्यान रखता है और बाकियों को भगवान भरोसे ही छोड़ देता है।पर आज हम जो आपको खबर बताने और उसकी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं ये आपको एक बार फिर ये बताने के लिए काफी साबित होगी कि यहां सिर्फ और सिर्फ हर चीज़ की खाना पूर्ती ही होती है संवेदनशीलता का यहां नामोनिशान तक नही है।
सूत्रों के हवाले से आज जो हमारे पास तस्वीर आई है उसको आप भी ज़रा गौर से देखिए ये मशीन जो आप देख रहे हैं ये चारबाग रेलवे स्टेशन की छोटी लाइन पर लगी है इसके द्वारा पता चलता है कि आपके बैग में क्या है आपके पास कहीं कोई ऐसी चीज़ तो नही जिससे कोई वारदात हो सके इसी लिए मेन गेट पर लगेज एक्सरे मशीन लगाई हुई है जिससे आपका सामान भी चेक हो जाएगा और जांच कर रहे कर्मचारी के अलावा किसी को भनक तक नही होगी कि आपके बैग में क्या क्या है।ये बात है तो काफी अच्छी पर इसी बात को सोचनीय बना दिया वहां के मैनेजमेंट ने वो कैसे अब ये भी जान लीजिए।
इस मशीन पर महिला ने अपना पर्स डाल दिया जो मशीन से गुजरता हुआ उनको प्राप्त भी हो जाएगा पर उस पर्स में महिला अपने साथ क्या ले जा रही है ये देखने के लिए कर्मचारी के अलावा भी काफी लोग इच्छुक नज़र आ रहे हैं जो गर्दन उठा के कम्प्यूटर की स्क्रीन को देख रहे हैं उनका ऐसा करना लाज़मी इसिलिए भी है क्योंकि ये सब कुछ खुले आम दिखाया ही जा रहा है यहां गोपनीयता को ताक पर रखा हुआ है।
बताइये महंगा सिस्टम लगा सकते हैं पर केबिन बनाने की सोच भी नही रहे ऐसे में अपराध को तो बढ़ावा मिल ही जायेगा साथ ही उन यात्रियों के मान सम्मान को भी ठेस पहुंच सकती है क्या पता कौन किस तरह का व्यक्ति हो जो बैग के अंदर का हाल जान कर ऐसे ही किसी को परेशान करने लगे और साहब तो आंख मलते रह जाएंगे।
अरे कम से कम गुप्त बात गुप्त ही रखिये पुरुष और महिला सभी यात्री वो भी हज़ारो की संख्या में यहां आते है उनके साथ इस तरह का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार तो मत कीजिये जो आपको सुरक्षा की दृष्टि से देखना है उसे आम लोगों के लिए रोचक तो ना बनाइये के अगल बगल वाले अपना काम छोड़ कर सामान की ओर झांकने पर मजबूर हो जायें।