नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के सभी न्यायाधीशों को मिलकर चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के संवाददाता सम्मेलन से उपजी स्थिति का समाधान करना चाहिए।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एसोसिएशन ने बैठक कर दो प्रस्ताव पारित किये हैं, जिनमें कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के सभी न्यायाधीश मिलकर बंद कमरे में इस मुद्दे पर विचार -विमर्श कर इसका समाधान निकालें।
उन्होंने कहा कि दूसरे प्रस्ताव में कहा गया है कि भविष्य में सभी जनहित याचिकाओं को सुनवाई के लिए पांच वरिष्ठ न्यायाधीशों के कॉलिजियम के पास ही भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इन प्रस्तावों को लेकर मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के पास जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने कल ऐतिहासिक कदम उठाते हुए संवाददाता सम्मेलन किया और मुख्य न्यायाधीश के कामकाज के बंटवारे पर सवाल उठाये थे।
बैठक से पहले विकास सिंह ने कहा, ‘अगर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो उन्हें कुछ ठोस बातें कहनी चाहिए थी. लोगों के मन में बस आशंका भर देना जूडिशरी के हित में नहीं होगा। इसकी ठीक ढंग से योजना नहीं बनाई गई। इन्होंने ने जस्टिस लोया को लेकर भी कुछ नहीं कहा।
बैठक से पहले एसोसिएशन ने कहा कि जजों द्वारा हड़बड़ी में संवाददाता सम्मेलन बुलाया गया था।
विकास सिंह ने कहा कि सम्मेलन में न्यायाधीशों द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है।