लुधियाना : मोहल्ला करीमपुरा में कपड़े की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी करने वाली महिलाओं ने अपने हाथों से ही दुकान के शटर को उखाड़ डाला था। थाना कोतवाली पुलिस ने इस वारदात में शामिल इन सभी 6 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। सभी का 1 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। बता दें कि तीन-चार दिन पहले करीमपुरा स्थित जोगिंदर क्लॉथ हाऊस में 6 महिलाओं ने चोरी की थी। आरोपी महिलाएं सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई थीं। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज की मदद से महिला गिरोह तक पहुंचने की कोशिश की।
पुलिस को सूचना मिली कि इस गिरोह की महिलाएं तड़के शहर में कूड़ा बीनने का काम करती हैं। फिर पुलिस को सूचना मिली कि ये महिलाएं डाक्टर अंबेदकर नगर में रहती हैं। पुलिस ने वहां दबिश दी और आरोपी महिलाओं को काबू कर लिया। इन महिलाओं के नाम कौशल्या, पूजा, पूनम, राधा, बबिता और ज्योति है। ये सभी महिलाएं मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली हैं।
रेकी के बाद कूड़ा बीनने वाली महिलाओं ने की वारदात
यह सभी महिलाएं शहर में तड़के कूड़ा बीनने का काम करती हैं। इसी से इनके परिवार का भरण पोषण होता है। चोरी की वारदात से पहले इन सभी महिलाओं ने अच्छी तरह रेकी की। इन्हें जब सुनिश्चित हो गया कि जोगिंदर क्लॉथ हाऊस के शटर में सैंट्रल लॉक नहीं है तो वे सुबह वहां आईं और इन्होंने शटर को अपने हाथों से पकड़कर बाहर की तरफ खींचा, जिससे शटर उखड़ गया।
इसके बाद इनमें से एक महिला दुकान में घुस गई और अंदर से सारे कपड़े बाहर खड़ी अपनी साथी महिलाओं को थमा दिए। वारदात के बाद ये पूरी तरह बेफिक्र थीं, कि इन्हें चोरी करते किसी ने नहीं देखा लेकिन वहां नजदीक ही लगे सी.सी.टी.वी. में इन सभी के चेहरे कैद हो गए थे। यह सी.सी.टी.वी. फुटेज ही बाद में इनकी गिरफ्तारी का कारण बनी।
पूछताछ के दौरान और भी खुलासे होने की उम्मीद
थाना कोतवाली के इंचार्ज बलबीर सिंह का कहना है कि पुलिस ने इन सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और इनसे चोरी का सामान बरामद किया है। फिलहाल इन्होंने अभी तक चोरी की सिर्फ यही वारदात कबूली है। रिमांड के दौरान इनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद से इनकार नहीं किया जा सकता।