28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

​सुल्तानपुर: मुस्लिम महिला से रेप के आरोपी को फांसी देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग


उत्तर प्रदेश में चलती ट्रेन में एक मुस्लिम महिला के साथ रेप की घटना के बाद मुस्लिम समाज का गुस्सा फूट पड़ा और वे रेप के आरोपी को फांसी की सजा की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये । इस मामले में उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय द्वारा कई जगह प्रदर्शन किया गया।
रेप आरोपी को फांसी की सजा की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बिजनौर रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। वहीँ भाजपा नेता वरूण गाँधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में मुस्लिमानो ने जुम्मा की नमाज के बाद रोजा रखकर तपती धूप में प्रदर्शन किया हैं।
मीडिया बातचीत में पूर्व बसपा विधायक तहिर खान के छोटे भाई सलमान खान ने आरोपी कमल शुक्ला के लिए फांसी की सजा की मांग की हैं। उन्होंने कहा हैं की यो प्रदर्शन जारी रहेगा जबतक पीड़ित महिला को इंसाफ नही मिल जाता हैं । उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था प्रतिदिन खराब होता जा रहा। महिलाओं के साथ छेड़छाड और बलात्कार की घटना बढ़ती जा रही हैं ।
बता दे चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस में बेहोशी की हालत में एक महिला बाहर निकाली गई। वह महिला जब बच कर निकली तो जीआरपी पुलिसकर्मी की दरिंदगी की कहानी सुनकर लोग हैरान रह गए।दरअसल चांदपुर की रहने वाली महिला ट्रेन के विकलांग कोच में बैठकर सफर कर रही थी। तभी मुरादाबाद जीआरपी जवान कमल शुक्ला ने महिला के साथ बंदूक दिखाकर जबरन बलत्कार किया।बताया जा रहा है कि, मुस्लिम धर्म के पवित्र महीनें के रमज़ान भी शुरू हो गए हैं और वह महिला भी रोजे से थी  फिर उसके बाद उस महिला को बेहोशी की हालत में उतारकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें