28 C
Lucknow
Saturday, October 12, 2024

​सेउता के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

सेउता/सीतापुर भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस मण्डल सेउता के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कस्बा सेउता के रामलीला मैदान में बड़ी ही धूमधाम से मनाया।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जिलाउपाध्यक्ष आनंद दीक्षित ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला।पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेउसा चन्द्र कुमार मिश्र बापू ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं राजनीति का पुरोधा बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डालना हमारे बस में नहीं है कि उनके जीवन परिचय पर हम कुछ बता सके उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेई जी के प्रधानमंत्रित्व काल में की सरकार को विपक्षियों ने भी सबसे अच्छी सरकार बताई थी उन्होंने बताया कि विपक्षी भी उनके भाषण के कायल रहते थे इस अवसर पर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने भी अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि जब हम जब श्री अटल बिहारी वाजपेई लखनऊ से लोकसभा का चुनाव लड़ते थे तब हम उनके चुनाव में सेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है। और लखनऊ का नागरिक होने के नाते हमने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी को वोट भी देने का भी मौका मिला है।  उन्होंने यह बताया हिंदुओं के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनमानस में सर्वमान्य नेता थे। इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री हुआ करती थी तो वह भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी को विदेशी प्रतिनिधिमंडल में नेतृत्व करने के लिए विदेशों को भेजा करती थी । सेउता विधायक ने  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर तिलक लगाकर एवं केक काटकर सभी लोगों को पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म दिवस की शुभकामनाएं सभी लोगों को दी और उनके चिरायु होने की ईश्वर से कामना भी की । इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री जी के जीवन पर जिला प्रतिनिधि डॉक्टर अरुण मौर्य, भाजपा नेता शिवानंद मिश्रा, विद्यार्थी महाराज ,रेउसा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामस्वरूप भार्गव आदि ने भी प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव ज्ञानेश शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रमेश चंद्र गुप्ता ने की इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सुशील यादव, अमरेंद्र पांडेय सेक्टर प्रभारी खानपुर, पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र अवस्थी ,अनिल कुमार मिश्रा ,सेवता प्रधान प्रतिनिधि राजाराम अवस्थी, सुशील मौर्य ,अफरीदी बेग ,यावर अब्बास खान ,मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, मिश्रीलाल गौतम ,अंकुर तिवारी, सूरज यज्ञ सैनी ,अमित दीक्षित एवं सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें