सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी:NOI।
सीतापुर की विधानसभा सेउता क्षेत्र के सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ तिरंगे झंडे को पहरा कर मनाया गया लगभग सभी विद्यालयों में देशभक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा मिठाई भी बच्चों को वितरित की गई लेकिन कुछ विद्यालयों में भारतीय ध्वज तिरंगा संहिता के अनुसार जब भी झंडा फहराया जाए तो उसे सम्मान पूर्वक स्थान दिया जाए उसे ऐसी जगह लगाया जाए जहां से वह स्पष्ट रूप से दिखाई देता हो झंडे को सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराया जाता है
तथा सूर्यास्त से पहले झंडे को सम्मानपूर्बक उतार लेना चाहिए लेकिन कई मदरसों में तिरंगा फहराया तो गया लेकिन तिरंगा ध्वज उतारने का कोई समय मुनासिब नहीं समझा गया जोकि सूर्यास्त के बाद भी तिरंगा लगा पया गया जो भारतीय ध्वज तिरंगा संहिता के अनुसार अपमान है और दंडनीय भी है इसमें 3 विद्यालयों में सूर्यास्त के बाद भी झंडे उतारे नहीं गए जो कि मदरसे है एम आइडियल पब्लिक स्कूल सेवता इंडियन पब्लिक स्कूल यून्टी पब्लिक स्कूल में झंडे रात को भी लगे पाए गए।