28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

​सेउता गन्ना क्रय केन्द्र लगारहे है किसानो को चूना प्रति ट्राली कुन्टलों  की जाती  घटतौली !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

रेउसा विधायक ज्ञान तिवारी ने रविवार को सेवता विधानसभा के रेउसा गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान विधायक ने गन्ना किसानों की समस्याओं को सुना । निरीक्षण के दौरान विधायक ने गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली पकड़ी विधायक ने जब क्रय केंद्र के कांटे पर अपनी गाड़ी का वजन को आया तो एक कुंतल की घटतौलीमिली। इस दौरान किसानो ने विधायक को बताया कि यहां मनमानी की जा रही है जिससे किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसानों ने बताया गन्ने कांटे का वजन मनमाने तरीके से निर्धारित किया गया है जिसके कारण किसानों को गन्ना तुलाई में दिक्कते आ रही विधायक ने घटतौली सहित गन्ने काटे के वजन को लेकर डीएम सीतापुर, महमूदाबाद चीनी मिल के gm से बात की। और इस गंभीर मामले के त्वरित समाधान की बात कही। विधायक ने कहा  किसान हितों को देखते हुए कांटे का वजन एक पर्ची पर 35 किलो दो पर्ची पर 55 किलो किया जाए किया जाए इस दौरान विधायक में किसानों से उतरवाई सहित किसान हित को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बिंदुवार वार्ता कर जानकारी ली।विधायक ने सभी किसानों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। विधायक ने कहा गन्ना किसान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है सरकार और शासन की मंशा है कि किसानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर काम कर रही है इसलिए किसान का हित उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है इसके बाद विधायक ने रेउसा स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिए इस दौरान विधायक ने अधिकारियों से कहा कि घटतौली ओवरलोडिंग  पर अंकुश लगाया जाए समय, समय पर इसकी जांच की जाए जहां भी घटतौली, ओवरलोडिंग के मामले प्रकाश में आए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए  इस दौरान विधायक ने कहा कि वह गन्ना व धान खरीद सहित ओवरलोडिंग की समस्या को लेकर बहुत जल्द ही मुख्यमंत्री ,गन्ना मंत्री,  परिवहन मंत्री से मिलेंगे और इस समस्या के समाधान को लेकर प्रयास करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें