28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

​सेना दिवस से पहले बड़ा हादसा, रिहर्सल कर रहे तीन जवान हेलिकॉप्टर से गिरे


नई दिल्ली। 15 जनवरी को सेना दिवस के मौके पर होने वाली परेड के लिए अभ्यास करते समय सेना के तीन जवान हेलिकॉप्टर से गिरकर घायल हो गए। नई दिल्ली में ध्रुव हेलिकॉप्टर से उतरने की रिहर्सल कर रहे 3 तीन जवान अचानक रस्सी टूटने की वजह से ऊपर से नीचे गिर गए। हालांकि सेना ने तीनों जवानों के गंभीर रूप से घायल होने से इंकार किया है।

army

सेना की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान दिया गया है। सेना ने कहा है कि 9 जनवरी को हुए हादसे में जो तीन जवान घायल हुए हैं, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान हेलिकॉप्टर से नीचे उतर रहे है। दो जवान की आसानी से लैंडिंग हो जाती जैसी ही तीसरा जवान नीचे पहुंचने वाला होता है उससे पहले ही दो अन्य जवानों के साथ रस्सी टूट जाती है और तीनों जवान गिर पड़ते हैं।

सेना दिवस भारतीय सेना के पहले कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में 1949 से मनाया जाता है। इस दौरान हर वर्ष सेना के सभी कमांड हेडक्वार्टर और देश की राजधानी दिल्ली में आर्मी परेड और कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें