सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सेवता ग्राम में कड़ाके की ठंड से गलन भरी सर्दी में गरीबों निराश्रित और यहां पर आने वाले प्राचीन मंदिर मां सोनासर देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और मजदूरों के बचाव हेतू तहसील बिसवां व प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है और सेवता कस्बे में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी है जहां मरीज और तिमारदार को गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ता है परंतु इस बार यहां तैनात उप जिलाधिकारी की उदासीनता के चलते कस्बे में तैनात लेखपाल और वर्तमान प्रधान द्वारा अलाव जलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है कारण यह है कि कभी कभी कस्बे में कार्य पड़ने पर आते है और अपनी उपस्थिति दर्ज करके अपने घर वापस चले जाते हैं आला अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने गोलमोल बात करके फोन काट दिया करते हैं।