28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

​सेवता, विधायक ज्ञान तिवारी ने झाड़ू लगा कर गली मोहल्ले व देश को स्वच्छ बनाने प्रेरणा दी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर 

सेवता, विधायक ज्ञान तिवारी ने झाड़ू लगा कर गली मोहल्ले व देश को स्वच्छ बनाने में सभी से अपील की वही बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया ।       रामपुर मथुरा विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा रमनगरा के अयोध्या प्रसाद स्मारक शिक्षण संस्थान रमनगरा में विधायक ज्ञान तिवारी सुबह 9:00 बजे पहुंच कर झाड़ू लगा कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया तथा बच्चों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के बारे में  जानकारी दी व सभी पढ़ें सभी बड़े का नारा दिया । तथा ग्राम प्रधान मगनलाल से भेदभाव  को समाप्त करते सभी ग्रामीणों को स्वच्छ भारत के तहत शौचालय बनाने की अपील की वहीं पर ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय रमनगरा के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के विद्यालय ना आने की शिकायत की जिस पर विधायक ने बीएसए सीतापुर से बात की जिस पर बीएसए ने बताया कि प्रमोद कुमार श्रीवास्तव शिक्षा विभाग का कार्य कोर्ट में देखते हैं इसलिए विद्यालय नहीं पहुंच पाते हैं जिस पर विधायक जी ने प्रधानाध्यापक को यहां से हटाते हुए दूसरे अध्यापक को नियुक्त करने की बात कही । वही उपस्थिति रजिस्टर को मंगवाकर देखा जिसमें 12 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अध्यापक प्रमोद कुमार के हस्ताक्षर नहीं थे जिस पर विधायक जी ने लाल कलम से क्रास का निशान लगाते हुए अध्यापक को गैरहाजिर किया तथा अपने हस्ताक्षर बनाएं इस अवसर पर मगन प्रधान , अयोध्या प्रसाद , स्मारक शिक्षण संस्थान के प्रबंधक हरिहर दत्त शास्त्री , संत शिरोमणि संत रामदास  प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राम मनोरथ ,  राजवीर मिश्रा , शिवम मिश्रा , दीपक कुमार , सर्वेश कुमार , नवनीत कुमार , नीरज मिश्रा ,रोहित कुमार , सहित काफी संख्या मैं लोग मौजूद रहे  ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें