सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर
सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।ये जुमला स्थानीय थानारेउसा एसओ राजकुमार सरोज पर सटीक बैठती नजर रहाहै।कानू कायदे नियम स्थानीय एसओ राजकुमार के लिये कोई मायने नही रखता।बन बिभाग के नियम कानू सारे कानून नियम खुद बना लेते है।रेउसा (सीतापुर)स्थानीय थाने में लगे पेड़ मंदिर के नाम पर सनिवार की रात एसओ राजकुमार सरोज द्वरा कटवा लिये गये।अगर यही पेड़ किसी किसान को कटवाने होते तो बन बिभाग से परमिट व पुलिस से परमिशन लेना होता।परन्तु सनिवार की रात करीब9बजे पेड़ कटना ट्राली में लोड होना स्थानीय प्रतिक्ष दर्शीयो में चर्चा का विषय बना हुआ है।सूत्रों की माने तो स्थानीय कस्बा रेउसा में एक मंदिर बना है।मंदिर के दखिन साइड में सेमल,आम,शीशम,गूलर के आदि के पेड़ काफी समय से लगे थे।लोगो मे सुगबगाहट है कि इतने दिनों से लगे पेड़ो को किसी तत्कालीन एसओ ने नही कटाये।और न ही मंदिर का कोई नुकसान होरहा था।केवल एसओ राजकुमार सरोज को ही लग रहा था पेड़ो से मंदिर का नुकसान हो सकता है।अगर कटवाना ही था।तो नियम कानून के साथ बनबिभाग के अंतर्गत लिखापढ़ी कर दिन में कटते।रात में कटना ट्राली लोड होकर मंडी जाना लोगो के गले नही उतर रहा है।चर्चा के मुताविक ग्रामीणों की माने तो रेउसा एसओ राजकुमार सरोज सेवता के विधायक ज्ञानतिवारी व पुलिस बिभाग के आलाधिकारियो जे बहुत ही मुंह लगे करीबी बताये जारहे है।