लखनऊ,दीपक ठाकुर।पहले आप ऊपर की तस्वीर को गौर से देखिये तो आपको याद आएगा कि ये किस सैनिक की तस्वीर है और क्यों ये चर्चा में आया था अब शायद आपको याद आ गया होगा नहीं आया तो हम बताते है ये हमारे देश की सुरक्षा में तैनात सैनिक तेज बहादुर की वो तस्वीर है जो उन्होंने बीते कुछ दिनों पहले खुद ही सोशल मिडिया पर पोस्ट की थी वो भी चौकाने वाले तथ्यों को उजागर करते हुए।
जो बात उन्होंने इस पोस्ट में की थी उससे सभी इस बात को लेकर चकित हो गए थे कि हमारे सैनिक को जो खाना मिल रहा है उसका स्तर इतना खराब क्यों है क्यों सैनिकों को अच्छा खाना नहीं मिलता है जली रोटी दाल का पानी ऐसा ऐसा दृश्य दिखा जिससे हर हिंदुस्तानी शर्मसार हो गया इसी पोस्ट को लेकर विवाद में भी फस गए थे तेज बहादुर यादव सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बात का खंडन कर मामले की जांच की बात कही थी दूसरी तरफ ये मुद्दा संसद भवन में भी गूंजा था।
अब इस तस्वीर को देखिये देखने से साफ लग रहा है कि तेज बहादुर यादव अब इस दुनिया में नहीं रहे अगर ये तस्वीर वास्तव में सही है तो अब तक इस बात की आधिकारिक जानकारी क्यों नहीं दी गई और अगर गलत है तो ऐसी तस्वीर पोस्ट करने वाले को क्यों नहीं पकड़ा गया ये सवाल वाजिब है जिसका जवाब केंद्र सरकार और सेना के उच्च अधिकारियों को देना चाहिए क्योंकि उस प्रकरण के बाद तेज बहादुर यादव की पत्नी ने आशंका जाहिर की थी कि उनके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है उनको सच बोलने की सज़ा दी जा रही है। तो क्या वास्तव में उनकी शंका सही साबित हुई या ये तस्वीर किसी षड्यंत्र की ओर इशारा कर रही है जवाब जितनी जल्दी मिल जाए उतना अच्छा होगा क्योंकि इससे हमारे देश और देश के रखवालों की छवि धूमिल होने का खतरा है।