सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर रेउसा के सेवता में केंद्र सरकार प्रधानमंत्री हर घर बिजली योजना( सौभाग्य योजना )का आज दिनांक 28 12 2017 को पात्र परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपकेंद्र से संबंध में विशेष कैंप लगाकर तथा लाभान्वित परिवारों को पहले से चिन्हित कर दो श्रेणी में रखा गया अत्यंत गरीब परिवार को मुफ्त सर्विस लाइन के बिल के साथ उनको निशुल्क दिया दूसरी श्रेणी के क्रम में गरीब परिवारों को सामान देने के साथ ₹500 कनेक्शन शुल्क ₹50 की मासिक 10 किस्तों में लिया जाना है । इस मौके पर कई गरीब परिवारों को कनेक्शन दिए कार्यक्रम में पावर कारपोरेशन के क्षेत्रीय अवर अभियंता रेउसा बी के सिंह टी जी टी बालकराम और बिल रिवीजन क्लर्क अमित कुमार और भाजपा मंडल अध्यक्ष राज कुमार तिवारी आज ग्रामीणों की उपस्थिति में कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप से तथा जागरूकता के उद्देश्य से आयो जन किया गया विद्युत कारपोरेशन के अभियंता वी के सिंह ने जानकारी दी है जिसमें एपीएल बीपीएल परिवार को तथा बिजली बिल का भुगतान करने को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया।